गोहाना के अंबेडकर चौक के दो चिकन कॉर्नरों में एक साथ लगी आग
गोहाना :-5 मई : शनिवार की रात को शहर के अंबेडकर चौक में स्थित दो चिकन कॉर्नरों में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। ग्राहकों को सुरक्षित दोनों दुकानों से बाहर निकाल लिया गया। अड़ोसी-पड़ोसियों के सहयोग से आग को तुरंत काबू कर लिया गया। आग यदि नजदीकी दुकानों को चपेट में ले लेती, भारी नुकसान संभव था।
गोहाना में अंबेडकर चौक में फिरोज खां चिकन कॉर्नर और नवाब खां चिकन कॉर्नर की दुकानें हैं। ये दोनों दुकानें जाने विकन कार्नर आपस में साथ-साथ में स्थित हैं। आग कैसे लगी, पहले किस दुकान में लगी, यह साफ नहीं है। लेकिन आग ने बड़ी जल्दी विकराल रूप धारण कर लिया । दोनों दुकानों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।
दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले दुकानों में मौजूद ग्राहकों और कारिंदों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके बाद दोनों दुकानदारों ने पड़ोस के दुकानदारों के सहयोग से तेजी से पानी डालना शुरू कर दिया। जल्दी आग को नियंत्रित कर लिया गया तथा फायर ब्रिगेड को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी ।
गनीमत यह रही कि आग को अविलंब बुझा लिया गया। यदि दोनों दुकानों में लगी आग नजदीकी दुकानों तक पहुंच जाती, तब भारी नुकसान को होने से बचाया नहीं जा सकता था। दोनों चिकन कॉर्नरों को इस अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ।