निबंध लेखन के विजेता रवि को बड़ौता गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया सम्मानित
गोहाना :-4 मई : मुरथल के सरकारी कॉलेज में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता का विजेता बड़ौता गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज का छात्र रवि बना । शनिवार को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने कॉलेज में पहुंचने पर विजेता छात्र को समारोह पूर्वक सम्मानित किया।
सोनीपत की जिला स्तर की कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताएं मुरथल स्थित ताऊ देवीलाल गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की गई। निबंध लेखन की प्रतियोगिता में बड़ौता गांव के सरकारी कॉलेज के बी. ए. के तृतीय वर्ष के छात्र रवि ने भी भाग लिया । प्रतियोगिता में रवि प्रथम स्थान पर रहा।
शनिवार को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने उसे सम्मानित किया। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राध्यापक संतोष कुमार और सदस्य प्राध्यापक शान देवी ने भी निबंध लेखन का विजेता बनने पर रवि को बधाई दी ।
सम्मान समारोह में डॉ. कविता राठी, निकिता, डॉ.ज्योति, अनिल बडगूजर, डॉ. मुकेश श्योराण, डॉ. अमित राठी, डॉ. विकास मलिक आदि भी मौजूद रहे।

