छिछड़ाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत इतिहास के प्रवक्ता शील कुमार ने पूरे स्कूल को प्रीतिभोज खिला कर मनाया जन्मदिन
गोहाना :-4 मई : कथूरा शैक्षणिक खंड के छिछड़ाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नियुक्त इतिहास विषय के प्रवक्ता ने समूचे स्कूल के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रीतिभोज आयोजित किया। इस प्रीतिभोज में प्रवक्ता के जन्मदिन पर स्कूल के बच्चों और अध्यापकों ने एक साथ भोजन किया ।
शील कुमार इतिहास विषय के पी.जी.टी. हैं। वह वर्तमान में छिछड़ाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत हैं। यह स्कूल कक्षा 1 से कक्षा 12 के लिए है। एक दिन पहले ही शील कुमार ने स्कूल को अपनी इस इच्छा से अवगत करवा दिया था कि वह शनिवार को अपने जन्मदिन पर स्कूल में प्रीतिभोज करेंगे।
इतिहास प्रवक्ता शील कुमार के प्रीतिभोज में स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने एक साथ भोजन किया । शिक्षक राजेश,ब्रह्मदत्त, ओम, विकास, सतीश, शिक्षिका सीमा, सविता, सपना, ज्योति आदि ने प्रवक्ता शील कुमार को लंबी आयु की शुभकामना दी।

