सर्वजातीय भाईचारा संगठन ने चार गांवों में खोले सिलाई सेंटर
गोहाना :-4 मई : सर्वजातीय भाईचारा संगठन ने शनिवार को चार गांवों में सिलाई सेंटर खोले । ये गांव जवाहरा, छतैहरा, अहमदपुर माजरा और बिचपड़ी रहे। चारों गांवों में अलग-अलग हुए आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अध्यक्ष खुशीराम भारतीय पहुंचे।
जवाहरा गांव में सरपंच कृष्णा देवी, छतैहरा गांव में सरपंच मीतू, बिचपड़ी गांव में सरपंच राजेश कुमारी और अहमदपुर माजरा गांव में सरपंच गोविंद कुमार ने अध्यक्षता की।
विशिष्ट अतिथि मुंडलाना पंचायत समिति की चेयरपर्सन सुशीला देवी रहीं। संयोजन राकेश राठी, राजेश जांगड़ा, पूनम कुमारी, सुलोचना देवी और वजीर राठी ने किया। मंच संचालन स्टेट अवार्डी राज कुमार सिंहमार ने किया।
खुशीराम भारतीय ने कहा कि महिलाएं सिलाई सीख कर
स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। सर्वजातीय भाईचारा संगठन इससे पहले मुंडलाना,चिड़ाना, शामड़ी, ढुराणा,भादोठी, मातंड और सिवाणका में भी सिलाई सेंटर प्रारंभ कर चुका है।

