गोहाना के गीता विद्या मंदिर की शिशु वाटिका में मातृ गोष्ठी का आयोजन
बुद्धि को निर्मल बनाने के लिए करते हैं सरस्वती की वंदना : राम कुमार
गोहाना :-4 मई : विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र प्रशिक्षण प्रमुख राम कुमार ने शनिवार को कहा कि हम मां सरस्वती की वंदना अपनी बुद्धि को निर्मल बनाने के लिए करते हैं। राम कुमार शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्ग दर्शन स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा ने किया। शिशु वाटिका में मातृ गोष्ठी में मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए राम कुमार ने कहा कि हर बच्चा यूनिक है। भगवान ने उसे कोई न कोई गुण जरूर नवाजा है। आप अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे बच्चे से न करें। इससे वह हीन भावना का शिकार होता है । हमेशा अपने बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करें।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि किसी भी शिशु की सर्वप्रथम शिक्षिका उसकी अपनी मां होती है। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन शिशु वाटिका प्रमुख सुनीता वर्मा ने किया। विशेष सहयोगी शिक्षिकाएं युक्ता, अंजलि, रीना और जीनू रहीं ।
गोहाना की महिला सी. ए. कविता धींगड़ा और पारुल गुप्ता गीता विद्या मंदिर में पहुंचीं। उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम की छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की।

