जे. एल. एन. स्कूल में विश्व स्वतंत्र प्रेस दिवस पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में तनिष्क शर्मा के साथ अनन्य और प्राची प्रथम
गोहाना :-3 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल में शुक्रवार को विश्व स्वतंत्र प्रेस दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता राजनेता की भूमिका में छात्र तनिष्क शर्मा को प्रथम घोषित किया गया। पत्रकार की भूमिका में प्रथम स्थान पर अनन्य और प्राची रहे ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयुक्त अध्यक्षता एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने किया । निर्णायक मंडल में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा रहे । लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तीन ग्रुप बनाए गए।
ये ग्रुप, कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के थे। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा व्यवसाय है ।
प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक सुशील मलिक, अश्विनी सरोहा और विकास कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

