Breaking NewsEducationGohana
कथूरा शैक्षणिक खंड के शिक्षकों को खेल-खेल में सुदृढ़ ज्ञान देने का दिया प्रशिक्षण
गोहाना :-3 मई: कथूरा शैक्षणिक खंड के शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को सुदृढ़ ज्ञान देने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एफ.एल. एन. का यह ट्रेनिंग कैंप गुढ़ा गांव स्थित बी.ई.ओ. कार्यालय में लगा । कैंप में प्रशिक्षु शिक्षकों को समापन पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
ट्रेनिंग कैंप के लिए मार्गदर्शन बी. ई. ओ. जितेंद्र गौड़ का रहा। चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार और मनोज कुंड़ ने प्राथमिक शिक्षकों को बुनियादी ढांचा ट्रेनिंग दी। शिविर में 33 प्राइमरी टीचर प्रतिभागी रहे। उन्हें सिखाया गया कि कैसे भविष्य के लिए अच्छे और सुयोग्य नागरिकों को तैयार किया जा सकता है । प्रशिक्षण शिविर में बी. आर. पी. सपना, संदीप, संगीता, डी.ई.ओ. रवि चहल, ए.बी.आर.सी. ज्योति, नवीन आदि का विशेष सहयोग रहा।

