वैध 93 वोट में से 59 वोट प्राप्त कर शिवानी बनी सिवाणका गांव के गवर्नमेंट हाई स्कूल की छात्र संघ की अध्यक्ष
गोहाना :-3 मई : शुक्रवार को विद्यार्थियों को चुनाव की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए सिवाणका गांव के गवर्नमेंट हाई स्कूल में छात्र संघ का चुनाव करवाया गया। इस चुनाव में वैध 93 में से 59 वोट प्राप्त कर छात्रा शिवानी ने अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया।
स्कूल के हेड देवेंद्र सांगवान ने एक प्रैक्टिकल प्रयोग किया। मतदान कैसे होता है, मतगणना कैसे होती है सहित चुनाव की प्रत्येक प्रक्रिया से बच्चों को व्यावहारिक रूप से अवगत करवाने के लिए उन्होंने स्कूल में छात्र संघ का चुनाव करवा दिया । नामांकन दाखिल करने से मतगणना तक की प्रत्येक प्रक्रिया को स्वयं बच्चों ने अंजाम दिया ।
छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए दो बच्चे मैदान में थे। ये दोनों छात्राएं थीं। शिवानी पुत्री सोनू और वासु पुत्री राजेंद्र के मध्य सीधा मुकाबला था। कुल 99 वोट डाले गए। इनमें से 6 वोट रद्द हो गए। वैध 93 में से शिवानी को 59 और वासु को 34 वोट मिले। इस तरह से शिवानी को 25 वोटों के अंतर से विजेता घोषित कर दिया गया ।
इस चुनाव में विशेष सहयोग शिक्षक सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, पुष्पा, मोनिका आदि का रहा।

