भैंसवाल कलां गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैरिट प्राप्त करने वाली छात्राओं की निकाली प्रभातफेरी
गोहाना :-3 मई : भैंसवाल कलां गांव ने अपनी लायक लाडलियों को नए तरीके से इज्जत दी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाली गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली गई |प्रभातफेरी में गांव की सरपंच सुमित्रा मलिक, पंच और स्कूल के अध्यापक-विद्यार्थी मेरिट वाली छात्राओं के गले में मालाएं पहना कर पूरे गांव में घूमे।
प्रिंसिपल बलजीत सिंह गहलावत के अनुसार इस बार कुल 14 छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षा दी। इस बोर्ड परीक्षा में सब 14 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं । शत-प्रतिशत परिणाम के साथ 12 छात्राओं की मेरिट आई। बाकी की दो छात्राओं के भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक आए ।
प्रिंसिपल ने आगे बताया कि 91.6 प्रतिशत अंक के साथ ज्योति और साक्षी, 86.2 प्रतिशत अंक के साथ पायल द्वितीय तथा 82.8 प्रतिशत अंक के साथ कशिश तृतीय स्थान पर रहीं ।

