Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के जैन स्कूल में नमन ने किया टॉप, रिया रही द्वितीय
गोहाना :-1 मई : मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में नमन पुत्र अनिल ने 500 में से 439 अंक ग्रहण कर टॉप किया। रिया पुत्री कृष्ण 427 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही | इसी तरह से रितिक पुत्र सूरजभान 424 अंक के साथ द्वितीय रहा।स्कूल के प्रिंसिपल के.एल. दुरेजा के अनुसार कुल 30 परीक्षार्थियों में से 8 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया।
बुधवार को स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू ने मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

