Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के हरियाणा स्कूल के मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
गोहाना :- 1 मई : शहर में बरोदा रोड पर डॉ. मंगलसेन हर्बल पार्क के सामने स्थित हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने बुधवार को उन बच्चों को सम्मानित किया जिन की हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में मेरिट रही ।
स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश उप्पल के अनुसार उनके विद्यालय का परीक्षाफल जहां सौ फीसदी रहा, वहां आठ बच्चों की मेरिट आई तथा बाकी के सब बच्चे भी प्रथम श्रेणी में पास हुए। स्कूल में हुए सम्मान समारोह में परीक्षाफल के नायक बच्चों को मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षक सचिन, मोहित, गुंजन, संजय आदि भी उपस्थित रहे।

