Breaking NewsEducationGohana

खानपुर कलां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 97.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रीति प्रथम रही

95.6 प्रतिशत अंक के साथ सीमा पुत्री सुनील द्वितीय और 85.4 प्रतिशत अंक के साथ रिंकू पुत्र प्रताप तृतीय स्थान पर रहे।

गोहाना :-1 मई : गांव खानपुर कलां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में 97.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रीति पुत्री सुनील प्रथम रही। 95.6 प्रतिशत अंक के साथ सीमा पुत्री सुनील द्वितीय और 85.4 प्रतिशत अंक के साथ रिंकू पुत्र प्रताप तृतीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल बिजेंद्र मलिक के अनुसार साइंस स्ट्रीम में 95.87 प्रतिशत अंक के साथ मुस्कान पुत्री संजय प्रथम, 95.2 प्रतिशत अंक के साथ राखी पुत्री अनिल द्वितीय तथा 93 प्रतिशत अंक के साथ तनु पुत्री राज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। मानविकी संकाय में 94 प्रतिशत अंक के साथ नैंसी पुत्री सतीश प्रथम, 91.8 प्रतिशत अंक के साथ अभिमन्यु पुत्र अर्जुन द्वितीय और 87.8 प्रतिशत अंक के साथ भास्कर पुत्र दिनेश तृतीय स्थान पर रहे। गणित में वर्षा पुत्री रोहतास, सीमा पुत्री सुनील, तमस पुत्र हंसबीर, राखी पुत्री अनिल, मुस्कान पुत्री संजय, प्रीति पुत्री सुनील, बिजनेस में प्रीति पुत्री सुनील, फिजिकल विषय में नैंसी पुत्री सतीश, फिजिक्स में राखी पुत्री अनिल ने 100 में से 100 अंक आए ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button