देश में बिना लाइसेंस ओवर दि काउंटर दवाओं की बिक्री के प्रस्ताव का केमिस्ट एसोसिएशनों ने किया विरोध
गोहाना :-30 अप्रैल : देश में बिना लाइसेंस ओवर दि काउंटर (ओ.टी.सी.) दवाइयों की बिक्री की अनुमति देने के प्रस्ताव का केमिस्ट एसोसिएशनों ने कड़ा विरोध किया है। सोनीपत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह और गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने आशंका व्यक्त की कि इस नए प्रस्ताव से विभिन्न नए खतरे जन्म ले सकते हैं ।
सतपाल सिंह और प्रदीप चहल मंगलवार को केमिस्ट सहयोगियों के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सोनीपत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि लाइसेंस के बिना ओवर दि काउंटर दवाइयों की बिक्री वर्तमान दवा कानूनों, फार्मेसी के विनियमों की अवज्ञा करेगी।
गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने कहा कि ओ.टी.सी. से फार्मासिस्ट परामर्श सेवा का अभाव झेलना पड़ेगा। इससे नकली दवाओं का प्रसार बढ़ेगा। दवा भंडारण के मानकों से समझौता जनता के लिए घातक होंगे।
इस अवसर पर गोहाना इकाई के सचिव सुरेश बजाज, मीडिया प्रभारी सुरेश परुथी के साथ अनमोल कुमार और दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।