चारों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियो ने गोहाना और बरोदा के सांझे चुनावी कार्यालय बनाए गोहाना में
चारों मुख्य प्रत्याशियों ने अलग-अलग मार्गों पर बनाए अपने चुनावी कार्यालय
गोहाना :-28 अप्रैल : सोनीपत संसदीय चुनाव के लिए मैदान में उतरे चुके चारों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अब अपने चुनाव कार्यालय खोल दिए हैं। चारों प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव कार्यालय हवन पूर्वक प्रारंभ किए।
इस कड़ी में विशेष बिंदु यह है कि चारों ही प्रत्याशियों ने गोहाना हलके और बरोदा हलके के अपने-अपने सांझे कार्यालय गोहाना शहर में बनाए हैं। चारों उम्मीदवारों ने अलग-अलग मार्गों पर अपने कार्यालय खोले हैं। किसी भी एक मार्ग पर दो प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय अब तक नहीं बनाए हैं ।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का हरिद्वार में आश्रम है। वह मूलत: सफीदों हलके के गांगोली गांव के हैं । वह हरिद्वार नगर निगम के मेयर निर्वाचित हो चुके हैं। वह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हरिद्वार से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने गोहाना में अपना चुनाव कार्यालय महम रोड पर स्थापित किया है।
सबसे पहले चुनाव कार्यालय भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने खोला। वह राई हलके के विधायक और प्रदेश भाजपा के महामंत्री हैं। उन्होंने भी अपना चुनाव कार्यालय गोहाना और बरोदा हलकों के लिए संयुक्त बनाया है। उनका कार्यालय बरोदा रोड पर समता चौक के निकट बनाया गया है।
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी अनूप दहिया रिटायर्ड एस.पी. हैं। वह द्रोणाचार्य अवार्डी हैं। उन्होंने गोहाना और बरोदा हलकों का अपना सांझा कार्यालय जींद रोड पर मान धर्म कांटे के निकट स्थापित किया है। चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर वह स्वयं नहीं आ पाए। उनके छोटे भाई भगत सिंह दहिया पहुंचे।
बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार उमेश गहलावत को बनाया है। वह गोहाना हलके के गुहणा गांव के हैं। पूर्व चुनावों में कई बार अनेक उम्मीदवार गोहाना के रहते आए हैं। लेकिन इस बार उमेश गहलावत अकेले स्थानीय प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपना कार्यालय सोनीपत रोड पर लघु सचिवालय के निकट बनाया है।