गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन, दिलवाई शपथ
गोहाना :-27 अप्रैल : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित ओम पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को शनिवार को शपथ ग्रहण करवाई गई।
यह शपथ स्कूल की निदेशक निर्मल लाठर ने दिलवाई। इस अवसर पर पिछले शैक्षणिक सत्र के अकेडमिक अचीवर सम्मानित भी हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मनजीत लाठर ने की |संयोजन वाइस प्रिंसिपल रेखा बजाज ने किया । विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ वर्ग में तनिश को हेड ब्वाय और जैनिका को हेड गर्ल, तनिष्क को वाइस हेड ब्वाय और शगुन को वाइस हैड गर्ल, अमन और वैशाली को डिसिप्लिन कैप्टन, नमन तथा सिया को वाइस डिसिप्लिन कैप्टन, दक्ष और एंजल को कैप्टन स्पोर्ट्स, स्पर्श और जिया को वाइस कैप्टन स्पोर्ट्स की शपथ दिलाई । वहीं कार्तिक पूनिया और निशु को कैप्टन सत्यम सदन, प्रतीक मलिक और प्रियांशी को कैप्टन शिवम सदन तथा परीक्षित व गरिमा मलिक को कैप्टन सुन्दरम सदन की शपथ दिलाई गई।
कनिष्ठ वर्ग में समर प्रताप को हेड ब्वाय व सोनाक्षी को हेड गर्ल, विरेन खासा को वाइस हेड ब्वाय और स्नेहा को वाइस हेड गर्ल, अनुभ्य और दृष्टि को डिसिप्लिन कैप्टन, अक्षित तथा सुनीता को वाइस डिसिप्लिन कैप्टन, विपुल और कनिष्का मंगल को कैप्टन स्पोर्ट्स, दैविक और प्राची को वाइस कैप्टन स्पोर्ट्स की शपथ दिलाई। वहीं इतिसा कालरा और कृतिका को कैप्टन सत्यम सदन, प्रतीक और.इच्छा को कैप्टन शिवम सदन, सक्षम और अवनि को कैप्टन सुन्दरम सदन की शपथ दिलाई गई।
ओवरआल अकेडमिक अचीवरस में कक्षा 1 से क्रमश: अनविका, परीक्षित, देवांश, तथा मानवी, कक्षा 2 से जाह्नवी, अक्षित, दिव्यांश, मुस्कान और अन्वी, कक्षा 3 से समर्थ, गुनित और माणिक, कक्षा 4 से वेदिका, सहज व भव्या, कक्षा 5 से सम्पन्न, आरव, गिताली, ईवन, अभीक और शौर्यवीर, कक्षा 6 से अनिकेत, भाविका, कार्तिक, अनुष्का, नव्या और मयंक, कक्षा 7 से निकसित, इन्दु, आरुषि और रिचा को कक्षा आठवीं से यशवनी, आयान और जितेश, कक्षा 9 से नैतिक, गरिमा, तरुण और मुस्कान को सम्मानित किया गया।

