गोहाना उपमंडल के छिछड़ाना गांव में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
गोहाना :- 27 अप्रैल : स्वीप एक्टिविटी के नोडल अधिकारी सत्य नारायण वशिष्ठ के मार्गदर्शन में शनिवार को छिछड़ाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।मतदाता जागरूकता रैली में स्कूल के बच्चे हाथों में अपने द्वारा तैयार पोस्टर लिए हुए थे। ये पोस्टर मतदान के करने के लिए प्रेरित करने पर आधारित थे। रैली में सम्मिलित बच्चे मतदान के पक्ष में जोरदार नारे लगा रहे थे ।
नोडल अधिकारी सत्य नारायण वशिष्ठ ने कहा कि 25 मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए हम सब का प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले जाएं। उन्होंने जोर दे कर कहा कि मतदाना जितना अधिक होगा, देश को उतने ही अच्छे जनप्रतिनिधि नई संसद के लिए मिलेंगे ।
वशिष्ठ ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता और मताधिकार प्राप्त अन्य परिजनों को भी वोट डालने के लिए आग्रह करें। मतदान के दिन सुबह सबसे पहले अपने बूथ पर जाएं, वहां वोट डालने कर लौटने के बाद दिनचर्या के बाकी कामों को अंजाम दें।
मतदाता जागरूकता रैली में शिक्षकों में सतीश कुमार, सपना, आशा, सविता, ज्योति, सारिका, ब्रह्मदत्त, सीमा मलिक,ललित, संजय, शील कुमार, सोमवती, मीना कुमारी आदि ने भी भाग लिया |