बरोदा गांव के गवर्नमेंट कॉलेज में वाईस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने दिया विस्तारक व्याख्यान
संस्कारों के अभाव से बढ़ रहे हैं अपराध : पवन लठवाल

गोहाना :-26 अप्रैल : कानून अनेक हैं, पर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इस की मुख्य वजह है संस्कारों का अभाव । शुक्रवार को यह टिप्पणी बरोदा गांव के गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने की। वह विस्तारक व्याख्यान में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे।
लठवाल ने चिंता व्यक्त की कि अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश के लिए पहले उस परिवार का वातावरण देखना होगा जिसमें उस बच्चे का जन्म हुआ। यह जांचना होगा कि उसे उसके दादा-दादी और माता-पिता से कैसे संस्कार मिले हैं। वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि परिवार के माहौल के साथ संगति की भी अपनी भूमिका है। यदि संगति बुरी है, तब बच्चे के बिगड़ने के आसार अधिक होंगे। बच्चे की संगति गलत होने पर उसे दूर कर भविष्य के लिए उसे सुधारा जा सकता है।
पवन लठवाल ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते असर के चलते अब यह भी जरूरी हो गया है कि बच्चों को जो कंटेंट परोसा जा रहा है, वह कैसा है। यह अंकुश विद्यालय के साथ अभिभावकों के स्तर पर भी होना चाहिए ।

