गोहाना के हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चुनाव का पर्व है देश का गर्व : सुदेश उप्पल
गोहाना :-27 अप्रैल : शहर में बरोदा रोड पर डॉ. मंगलसेन हर्बल पार्क के सामने स्थित हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है । कार्यक्रम का मार्गदर्शन स्कूल के एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ ने किया। संयोजन करने वाले शिक्षक संजय, मोहित और पुष्पा रहे। बच्चों ने पोस्टर और स्लोगन से जनता को 25 मई को होने वाले संसदीय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित किया ।
प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने कहा कि बच्चों को अपने उन सब परिजनों, जिन्हें मताधिकार प्राप्त है, को आग्रह करना चाहिए कि चुनाव के दिन वे सुबह के समय सबसे पहले अपने बूथ पर जाएं। वहां वोट डालें तथा लौट कर नियमित रूटीन के काम करें।
प्रिंसिपल ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है और दायित्व भी ।