Breaking NewsEducationGohana
बी.पी.एस कन्या गुरुकुल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी परिषद के गठन में हर्षिता बनी स्कूल कैप्टन
गोहाना :-24 अप्रैल : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय छात्र परिषद का गठन किया गया।
हर्षिता को स्कूल कैप्टन तथा हिमांशी को वाइस कैप्टन चुना गया। गंगा सदन से इशु, ब्रह्मपुत्र सदन से महक, कावेरी सदन से अवंशिका तथा नर्मदा सदन से विनीता को सदन कैप्टन बनाया गया। कावेरी सदन से संगीता ने मंच संचालन किया। सुनीता शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया ।
प्रिंसिपल सुमिता सिंह ने बताया कि विद्यालय छात्र परिषद के गठन का उद्देश्य सभी छात्राओं में उत्तरदायित्व और नेतृत्व की भावना विकसित करना एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए प्रेरित करना है। छात्र परिषद खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में अहम भूमिका निभाएगी।


