Breaking NewsEducationGohana
बड़ौता गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में आधुनिक युग में तकनीक के उपयोग के पक्ष और विपक्ष में आयोजित प्रतियोगिता में पी.पी.टी. में चिराग, पोस्टर मेकिंग में वंश प्रथम
गोहाना :-23 अप्रैल : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में आधुनिक युग में तकनीक के उपयोग के पक्ष और विपक्ष में प्रतियोगिताएं करवाई गईं। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पी.पी.पी.) में चिराग तो पोस्टर मेकिंग में वंश को प्रथम घोषित किया गया।
प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने की। संयोजन डॉ. अमित राठी, डॉ. राजेश डावर और डॉ. मुकेश श्योराण ने किया। पी. पी. टी. के निर्णायक मंडल में स्वाति गिल, निकिता और ज्योति, पोस्टर मेकिंग के निर्णायक मंडल में ज्योति रानी और शान देवी थीं।
पोस्टर मेकिंग में अंकुश द्वितीय स्थान पर रहे प्रतियोगिताओं के आयोजन में विशेष सहयोग महक और विजेंद्र दुग्गल का रहा।


