हरियाणा का उच्चतर शिक्षा निदेशालय निजी विश्वविद्यालयों से पी.एच.डी. करने वालों की करेगा जांच
गोहाना :-23 अप्रैल : प्रदेश का उच्चतर शिक्षा निदेशालय निजी विश्वविद्यालयों से पी. एच. डी. करने वालों की जांच करेगा। इस के लिए उन्हें 24, 25 और 26 अप्रैल को निदेशालय के मुख्यालय में दस्तावेजों समेत तलब किया गया है। मंगलवार को यह जानकारी बरोदा गांव में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने निदेशालय के आदेश के हवाले से दी।
पवन लठवाल ने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों से पी. एच. डी. करने वाले 6 महीने के कोर्स वर्क की शर्त के चलते संशय के दायरे में आए हैं |प्राध्यापकों को केवल दस आकस्मिक अवकाश और दस ही अर्जित अवकाश मिलते हैं। ऐसे में 6 महीने की शर्त केवल सरकारी विश्वविद्यालयों से पी. एच. डी. करने पर ही पूर्ण हो सकती है।
गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों से पी. एच. डी. करने वालों की छुट्टियों का पूरा रिकॉर्ड उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मांग लिया है। इस रिकॉर्ड में यह जांच की जाएगी कि क्या महकमे से एन.ओ.सी. ली गई और प्रिंसिपल ने कैसे एलाऊ किया।
पवन लठवाल ने आगे बताया कि निदेशालय ने पंजीकरण, थिसिस सबमिट करने और साक्षात्कार की तारीख भी पूछी हैं। उन्होंने स्मरण करवाया कि प्रदेश में अब एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर बनने के लिए पी. एच. डी. करना अनिवार्य है।


