जनगणना से नमूना सूक्ष्म डेटा पर शोध के लिए बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में स्थापित होगा वर्क स्टेशन
गोहाना :-23 अप्रैल : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन जनगणना संचालन निदेशालय में मंगलवार को एक एम.ओ.यू.पर हस्ताक्षर किए गए। एम.ओ.यू. के तहत निदेशालय द्वारा महिला विश्वविद्यालय में जनगणना से नमूना सूक्ष्म डेटा पर शोध के लिए एक वर्क स्टेशन की स्थापना की जाएगी। जनगणना संचालन के हरियाणा के निदेशक ललित जैन तथा वी.सी. प्रो सुदेश ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए। ललित जैन ने कहा कि शोधार्थियों को डेटा का एक विश्वसनीय माध्यम प्रदान करने में इस एम.ओ.यू. की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
उन्होंने उपस्थित संकाय सदस्यों से अपील की कि वे छात्राओं के वास्तविक हुनर को आगे लाने में हरसंभव योगदान दें।उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा नागरिकता पंजीकरण का कार्य भी किया जाता है। जनगणना द्वारा नागरिकों के जीवन स्तर तथा आर्थिक विकास के आंकड़े भी दर्ज किए जाते हैं। वी.सी. प्रो सुदेश ने इस एम.ओ.यू. पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह एम.ओ.यू. महिला विश्वविद्यालय की शोध यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि संकाय सदस्य भी इस एम.ओ.यू. से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर रजिस्टार डॉ नीलम मलिक, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज, डीन छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा सहित विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। जनगणना संचालन निदेशाल की ओर से संयुक्त निदेशक आर. पी. सिंह, सहायक निदेशक कविता पांचाल, शोध अधिकारी डॉ राधा रमन, स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर गुरविंद्र पाल सिंह एवं देवेश बंसल भी हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए।


