Breaking NewsEducationGohanaSocial
पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा ने गोहाना की धर्मपुरा बस्ती के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में बांटी स्टेशनरी
गोहाना :-20 अप्रैल: शनिवार को पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा की टीम शहर की धर्मपुरा बस्ती स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में पहुंची । स्कूल में जरूरतमंद बच्चों में स्टेशनरी वितरित की गई।
स्टेशनरी वितरण की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष धूलाराम के साथ स्कूल के हेड टीचर कप्तान सिंह ने की। मार्गदर्शन महासभा के संरक्षक प्रो. शमशेर भंडेरी और संरक्षक सुभाष भट्टी ने किया। प्रो. शमशेर भंडेरी ने कहा कि महासभा की टीम इस समय सरकारी स्कूलों में बारी-बारी से जा रही है तथा उनमें पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध करवा रही है। जिन भी अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, उनके बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की जा रही है।
इस कड़ी में सोमवार को ईदगाह बस्ती स्थित मदरसे में स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा।


