गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
एक वोट से ही भी हो जाती है हार-जीत, वोट जरूर डालें : दुरेजा
गोहाना :-20 अप्रैल : मेन बाजार के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने शनिवार को कहा कि एक-एक वोट की कीमत है । अनेक बार ऐसा भी हो जाता है कि हार-जीत केवल एक वोट के अंतर से हो जाती है। ऐसे में अपना वोट जरूर डालें ।
के. एल. दुरेजा स्कूल में हुए मतदान जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता और मताधिकार प्राप्त परिजनों से अनुरोध करना होगा कि लोकसभा चुनाव में 25 मई को होने वाले मतदान में वे वोट डालने से चूकें नहीं ।
संयोजन ड्राइंग शिक्षिका उर्मिला ने किया । उन्होंने मतदान पर स्लोगन और पेंटिंग की प्रतियोगिताएं करवाईं। इस अवसर पर सत्यवीर स्वामी, सुनील कुमार, राजवीर, दलबीर, जय किशन, मुकेश कालड़ा, मोहित, सोमा रानी, प्रियंका, कौशल्या, अनिता, मोनिका आदि अध्यापक भी उपस्थित रहे।