Breaking NewsEducationGohana
ग्लोबल पब्लिक स्कूल की सामान्य ज्ञान की अंतर्सदनीय प्रतियोगिता में जूनियर में विश्वास, सीनियर में संकल्प सदन रहे प्रथम
गोहाना :-20 अप्रैल : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को सामान्य ज्ञान की अंतर्सदनीय प्रतियोगिता करवाई गई । जूनियर वर्ग में विश्वास सदन और सीनियर वर्ग में संकल्प सदन की टीम प्रथम स्थान पर रही।
अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने की। कक्षा 6 से 8 तक की प्रतियोगिता जूनियर वर्ग और कक्षा 9 से 12 की प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में हुई। प्रतियोगिता में संकल्प सदन, विश्वास सदन, प्रयास सदन और निश्चय सदन की टीमों ने भाग लिया ।
जूनियर वर्ग में प्रयास सदन और निश्चय सदन संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर संकल्प सदन की टीम रही सीनियर वर्ग में निश्चय सदन द्वितीय और विश्वास सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


