गवर्नमेंट कॉलेज बरोदा के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने कॉलेज में शिक्षा की महता पर हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा-जहां की शिक्षा उत्कृष्ट, वहीं करता है दुनिया पर राज
गोहाना :-19 अप्रैल : गोहाना-जुलानामार्ग पर बरोदा गांव में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने शुक्रवार को कहा कि अतीत हो या वर्तमान, जहां की शिक्षा उत्कृष्ट होती है, वहीं दुनिया पर राज करता है ।
पवन लठवाल कॉलेज में शिक्षा की महता पर हुई संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे ।
उनके अनुसार जिस समय नालंदा और तक्षशिला विश्व शिक्षा के केंद्र थे, तब भारत सोने की चिड़िया था। सारी दुनिया के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे । वाइस प्रिंसिपल ने स्मरण करवाया कि जब ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज की पढ़ाई अव्वल दर्जे की थी, तब इंग्लैंड विश्व विजेता रहा। अब हावर्ड और कैलिफोर्निया की बदौलत अमेरिका का शासन बेजोड़ है।
पवन लठवाल ने संतोष व्यक्त किया कि भारत की जे.एन.यू. दुनिया की टॉप-20 यूनिवर्सिटी में आ गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद की आई.आई.टी. ने भी टॉप-50 में अपनी जगह बनाई है।
उन्होंने लॉर्ड मैकाले को कोसा कि उसने भारत के शिक्षा के स्तर को गिराने के लिए इस का मकसद सस्ते क्लर्क तैयार करने का कर दिया ।


