पिछड़ा एवं अनुसूचित महासभा ने गोहाना उपमंडल के 5 सरकारी स्कूलों के 275 जरूरतमंद बच्चों में बांटी स्टेशनरी
गोहाना :-19 अप्रैल : पिछड़ा एवं अनुसूचित महासभा की टीम शुक्रवार को अलग-अलग समय पर 5 सरकारी स्कूलों में पहुंची तथा उनमें पढ़ने वाले 275 जरूरतमंद बच्चों में स्टेशनरी वितरित की गई। यह वितरण संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेडकर की स्मृति में किया गया ।
मार्गदर्शन महासभा के संरक्षक प्रो. शमशेर भंडेरी और संरक्षक सुभाष भट्टी ने किया। अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष धूलाराम ने की। गुढ़ा गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और देवी नगर के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में से प्रत्येक के 50, वजीरपुरा गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और बिचपड़ी गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में से प्रत्येक के 65 बच्चों तथा गंगेसर गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के 45 बच्चों में स्टेशनरी बांटी गई।
प्रो. शमशेर भंडेरी ने कहा कि हम में से प्रत्येक को अपनी आय का एक निश्चित भाग जरूरत मंदों की सहायता करने के लिए उपयोग करना चाहिए।


