गोहाना के सिकंदरपुर माजरा गांव में 5 गांवों के 85 साल से बड़े मतदाताओं को किया सम्मानित
गोहाना :-19 अप्रैल : गोहाना-खरखौदा मार्ग पर स्थित सिकंदरपुर माजरा गांव के बाबू मूलचंद जैन गवर्नमेंट हाई स्कूल में शुक्रवार को 5 गांवों के 85 साल से बड़े मतदाताओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि गोहाना के एस.डी.एम. और बरोदा विधानसभा क्षेत्र के ए. आर.ओ. विवेक आर्य थे। अध्यक्षता स्कूल के हेडमास्टर एम.एस. वत्स ने की। विशिष्ट अतिथि गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल रहे।
आयोजन में सिकंदरपुर माजरा के साथ बलि ब्राह्मणान, रभड़ा, रुखी और कटवाल गांवों के 50 ऐसे बुजुर्गों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया जिन की आयु 85 वर्ष से अधिक है। ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई ।
कार्यक्रम में मेजबान स्कूल के शिक्षकों में कृष्ण सिवाच, कमला, सुमन, अनिता, अशोक, कृष्ण, सुरेश,सुरेंद्र आदि भी उपस्थित रहे।