गोहाना के सत्यानंद पब्लिक स्कूल में विश्व धरोहर दिवस मनाया गया
सांस्कृतिक-प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए हुई अंतर्राष्ट्रीय संधि: श्योराण
गोहाना :-18 अप्रैल : विश्व धरोहर दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को की पहल पर एक अंतर्राष्ट्रीय संधि की गई जो विश्व के सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के हेतु प्रतिबद्ध है। गुरुवार को यह जानकारी आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने दी।
सीमा श्योराण विश्व धरोहर दिवस पर स्कूल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं। संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा ने किया। प्रिंसिपल ने बच्चों और अध्यापकों को बताया कि प्रारंभ में मुख्यतः तीन श्रेणियों में धरोहर स्थलों को शामिल किया गया। पहले वह धरोहर स्थल जो प्राकृतिक रूप से संबद्ध हो अर्थात प्राकृतिक धरोहर स्थल, दूसरे सांस्कृतिक धरोहर स्थल और तीसरे मिश्रित धरोहर स्थल ।
इस आयोजन में कक्षा 11 के परम, साहिल, उदय और प्रियांशु, कक्षा 10 के तान्या, सिमरन, दिया, कक्षा 8 की दीक्षा और कक्षा 7 के गुरु शरण ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर शिक्षकों में पूनम शर्मा, रीना, सीमा भटेजा, गुंजन, खुशी, प्रीति, संदीप गिरधर, तरुण आदि भी मौजूद रहे।


