बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय और नेटवर्किंग कम्पनी सिस्को में हुआ एम.ओ.यू.
गोहाना :-18 अप्रैल : बी.पी. एस. महिला विश्वविद्यालय और नेटवर्किंग कम्पनी सिस्को में हुआ एम.ओ.यू.महिला विश्वविद्यालय और प्रतिष्ठित नेटवर्किंग कंपनी सिस्को ने गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए। इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य छात्राओं को नेटवर्किंग तकनीक, ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग के साथ-साथ नेटवर्किंग एवं प्रोग्रामिंग स्किल्स को बढ़ावा देना है।
वी.सी. कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस साझेदारी को औपचारिक रूप दिया। वी.सी. प्रो सुदेश के मार्गदर्शन में रजिस्ट्रार डॉ नीलम मलिक तथा सिस्को के इंडिया लीड इशविंदर सिंह ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए ।
वी. सी. प्रो सुदेश ने कहा कि यह एम.ओ.यू. बी.पी.एस.एम.वी. और सिस्को के बीच सहयोग और तकनीक साझा करने की यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह साझेदारी छात्राओं, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए मूल्यवान अवसर पैदा करेगी। प्रो सुदेश ने कहा कि यह एम.ओ.यू. नारी सशक्तिकरण के विश्वविद्यालय के मूल सिद्धांत को आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगा ।
सिस्को के इंडिया लीड इशविंदर सिंह ने उत्कृष्टता और छात्राओं के लिए रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने में इस एम.ओ.यू. को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सिस्को द्वारा एन.आई.आई.टी .फाउंडेशन के सहयोग से महिला विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं के अलावा तकनीकी स्टाफ के लिए साइबर स्मार्ट कोर्स कराया जाएगा। साथ ही छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
इस समझौता ज्ञापन के तहत सिस्को द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के डीन प्रो विजय नेहरा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सोनल, महिला पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल किरण जिंदल, डॉ विनोद सरोहा, सिस्को एवं एन.आई.आई.टी. की ओर से अखिलेश, तरुण शर्मा एवं आरिफ अहमद भी मौजूद रहे ।


