गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा-सकारात्मक वातावरण में ही चहुंमुखी विकास संभव
गोहाना :-17 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने बुधवार को कहा कि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास सकारात्मक वातावरण में ही संभव है।
अश्विनी कुमार स्कूल में आयोजित आचार्य दक्षता वर्ग की अध्यक्षता कर रहे थे । यह प्रशिक्षण शिविर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवाचार संबंधी सिद्धांतों से अवगत करवाने के लिए आयोजित हुआ । इस प्रशिक्षण शिविर के विचारणीय बिंदु प्रात: स्मरण, एकात्मता मंत्र, योग, गीत अभ्यास, दीप प्रज्वलन, वंदना, सुभाषित, कविता, अमृत वचन, दिशा बोध, खेल और समता, सामूहिक चर्चा और समीक्षा रहे।
दिशा बोध सत्र में प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत काउंसलिंग करनी होगी तथा उस के मानसिक स्तर को समझ कर उसी के अनुरूप उसे कक्षा में पढ़ाना होगा। बच्चों में स्वत: अनुशासित रहने का भाव तभी जागृत होगा जब अध्यापक अपने आचरण से उन्हें इस के लिए प्रेरित करेंगे।
अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक का मकसद योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रणाली को लागू करना और पारिवारिक वातावरण देना होना चाहिए ।


