हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में आज संजय गांधी चौक में रुपयों के लेन देन को लेकर दुकानदारों के 2 गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची।
एक घायल नवल किशोर ने कहा कि उनकी संजय गांधी चौक पर सब्जी की दुकान है। पास में ही दुकान करने वाला दुकानदार रविंद्र कुछ लोगों का साथ लेकर दुकान पर आ गया। उनका रुपयों का लेन देने था, लेकिन बाहरी युवकों को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। रोकने पर डंडों से हमला कर दिया। उसके भाई कीर्ति कुमार, सुरेंद्र व बलराज ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट की। उसका कहना है कि उक्त दुकानदार ने बाहरी लोगों को बुलाकर माहौल खराब किया है।
वहीं दूसरे पक्ष के रविंद्र ने कहा कि उसने पड़ोसी दुकानदार से 26 हजार रुपए उधार के लेने है। रुपए मांगे तो झगड़ा करने लगे। उक्त दुकानदार ने अपने भाइयों से मिलकर उनके साथ मारपीट की तथा उसे, भारती व हैप्पी को भी पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।