गोहाना उपमंडल के बनवासा गांव के सरकारी स्कूल में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
गोहाना :-16 अप्रैल : कथूरा शैक्षणिक खंड के बनवासा गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया। इस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने के लिए ग्रामीण भी पहुंचे।
सेल्फी प्वाइंट स्वीट एक्टिविटी के नोडल अधिकारी सत्य नारायण वशिष्ठ के संयोजन में बनाया गया। मार्गदर्शन कथूरा खंड के बी. ई. ओ. जितेंद्र गौड़ का रहा और अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल शिवपाल ने की। सी.आर.सी. की नोडल अधिकारी पूनम और प्रवक्ता ललित कुमार के सहयोग से सेल्फी प्वाइंट का निर्माण जिन बच्चों ने किया, वे कक्षा 10 के साक्षी, मुस्कान, प्रिंसी, रिया, हिमांशु, गजेंद्र, सन्नी, शुभम और सुखचैन रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प करवाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ताओं में सतीश कुमार और रीना शर्मा, शिक्षिका कृष्णा और मोनिका, ए.बी.आर.सी. ज्योति आदि भी मौजूद रहे।