भैंसवाल कलां स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन गांवो के 100 वर्ष और अधिक आयु के मतदाताओं को किया सम्मानित
गोहाना :-16 अप्रैल : गांव भैंसवाल कलां स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को तीन गांवों के 100 वर्ष और अधिक आयु के तीन गांवों के चार वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम में इलेक्शन सुपरवाइजर महावीर गहलावत भी पहुंचे।
कार्यक्रम में भैंसवाल कलां गांव की 105 साल की पतोरी पत्नी कलीराम, जसराणा गांव के 100 साल के सुलतान पुत्र लहरी सिंह, कटवाल गांव के 100 वर्ष की आयु के दो बुजुर्ग मतदाताओं में भतेरी पत्नी श्रीभगवान और विद्या पत्नी रण सिंह को सम्मानित किया गया। स्कूल की ओर से चारों बुजुर्गों को गांव के सरपंच के भाई मनोज मलिक ने सम्मानित किया । चारों बुजुर्ग मतदाताओं को भेंट स्वरूप शाल प्रदान की गईं ।
प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार 100 वर्ष या अधिक आयु के मतदाताओं को घर पर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इस कार्यक्रम में 18 से 19 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं को भी विशेष रूप से बुलाया गया तथा उन्हें मताधिकार की उपयोगिता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पारुल जुनेजा, डॉ. शमशेर सिंह, इंद्रजीत, प्रवीण, सुनील, डॉ. पूनम कुमारी, राजेश 5 आदि भी उपस्थित रहे।