हरियाणा के रोहतक में दो युवतियां घर से भाग गईं। इसमें से एक युवती ने ससुराल वालों द्वारा पंचायत में बेइज्जती करने से तंग आकर घर छोड़ दिया। वहीं दूसरी युवती पड़ोस के ही युवक के साथ फरार हो गई। परिवार वालों द्वारा दोनों की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा तो शिकायत पुलिस को दी।
रोहतक के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 28 वर्षीय बेटी की शादी पानीपत के एक गांव में करीब 10 साल पहले हुई थी। लेकिन इसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। जिसके कारण उसकी बेटी 24 जून को अपने मायके आ गई और यहां पर रही रहने लगी। वहीं 25 जून को गांव में पंचायत हुई।
बेइज्जती के कारण विवाहिता लापता
महिला ने आरोप लगाया कि पंचायत में उसकी लड़की व परिवार की बेइज्जती की। जिसके कारण उसकी बेटी रात को घर छोड़कर चली गई। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
दूसरा मामला: पड़ोसी युवक के साथ भागी युवती
रोहतक शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने कहा कि वह एमडीयू में स्वीपर है। उसकी करीब 21 वर्षीय बेटी कॉलेज में पढ़ती है। वह कॉलेज में किसी काम से गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद आसपास व रिश्तेदारी में पता किया। लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा।
उसके बाद पड़ोस के एक युवक ने घर पर फोन करके कहा कि उन दोनों ने शादी कर ली। हालांकि अभी तक लड़की नहीं मिली है। जिस युवक ने फोन किया था, वह भी युवती की ही कॉलोनी में अपनी बुआ के घर रहता है।