गोहाना के देवी नगर में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन
एक-एक वोट की है कीमत, अपना वोट डालना न भूलें : मोनिका
एक-एक वोट की है कीमत, अपना वोट डालना न भूलें : मोनिका
गोहाना :-10 अप्रैल: बुधवार को देवी नगर में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मोनिका ने विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत है । चुनाव के दिन अपना वोट डालना न भूलें ।
मतदान जागरूकता रैली का संयोजन आंगनबाड़ी वर्कर रेणु बाला ने किया। सुपरवाइजर मोनिका ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सभ्य नागरिक का यह नैतिक दायित्व भी बनता है कि चुनाव के दिन वह पहले बूथ पर पहुंच कर वोट डाले तथा उसके बाद बाकी के काम निपटाए । अच्छे जनप्रतिनिधि निर्वाचित तभी होंगे जब हम घर से बाहर निकलेंगे और वोट डाल कर आएंगे ।
आंगनबाड़ी वर्कर रेणुबाला ने कहा कि हमें स्वयं भी वोट अवश्य डालना चाहिए तथा दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करना चाहिए ।