बरोदा विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और गोहाना के.एस.डी.एम. विवेक आर्य ने अपने सदस्यों को कहा-स्वयं भी वोट अवश्य डालें तथा औरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें ।

गोहाना :-5 अप्रैल : बरोदा विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और गोहाना के एस.डी.एम. विवेक आर्य ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में स्टाफ सदस्यों की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कार्यालयीन कर्मचारियों से अपील की कि 25 मई को छठे चरण में होने वाले मतदान में वे लोकसभा चुनाव में स्वयं भी वोट अवश्य डालें तथा औरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें । विवेक आर्य ने युवा मतदाताओं से भी आग्रह किया कि अगर उनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो चुकी है, तब वे अपना वोट जरूर बनवा लें। नया वोट बनवाने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय अथवा अपने बूथ के बी.एल.ओ. से संपर्क किया जा सकता है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में एस.डी.एम. विवेक आर्य ने अपने कार्यालय में एक विशेष अभियान का श्रीगणेश किया इस अभियान में उन्होंने चुनाव का पर्व – देश का गर्व बोर्ड पर सर्वप्रथम स्वयं हस्ताक्षर किए। उनका अनुकरण करते हुए बाद में उनके स्टाफ के सदस्यों ने भी हस्ताक्षर किए तथा अपना वोट जरूर डालने का संकल्प किया।