Breaking NewsBusinessGohana
गोहाना में मार्केट कमेटी के सचिव ने आढ़तियों को दिए धान की खरीद बंद करने के निर्देश
गोहाना :-4 अप्रेल :- जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में अब भी धान की फसल की आवक हो रही है। इसको लेकर मार्केट कमेटी के सचिव ने वीरवार को आढ़तियों के साथ बैठक ली और धान की फसल की खरीद पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
सचिव ने कहा कि धान की खरीद बंद होने पर ही मंडी में सफाई दुरुस्त कर गेहूं खरीद की तैयारी की जा सकती है। गेहूं की आवक के समय व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए ताकि किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़ा। प्रदेश की अनाज मंडियों में सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू करने के आदेश दिए हैं।
जिले की चार मंडियों व 20 खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद शुरू होनी है लेकिन अभी तक किसी भी मंडी में गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है। नई अनाज मंडी में अभी तक फसल लेकर किसान नहीं पहुंचा है। इसके चलते खरीद शुरू नहीं हुई है। जबकि मार्केट कमेटी की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं कुछ किसान अब भी धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। जिस पर मार्केट कमेटी की तरफ से रोक लगा दी गई है। मंडी में हर साल 15 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं की फसल की आवक होती है।
मंडी व खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की तैयारी कर ली गई है। अब मंडी में धान की फसल की खरीद नहीं की जाएगी। मंडी में सरसों व गेहूं की फसल के ही गेट पास जारी किए जाएंगे।
-जितेंद्र कुमार, सचिव, मार्केट कमेटी, गोहाना।


