Breaking NewsGohanaSocialलोकसभा चुनाव
डब्ल्यू.सी.डी.पी.ओ. ने कटवाल गांव में दिलवाई मतदान की शपथ
गोहाना :-27 मार्च : गोहाना विकास खंड की डब्ल्यू.सी.डी.पी.ओ. सुशीला देवी ने बुधवार को कटवाल गांव की महिलाओं को शपथ दिलवाई कि वे चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
सुशीला देवी गांव में आयोजित मतदान जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। संयोजन सर्किल सुपरवाइजर इंदिरावती, आंगनबाड़ी वर्कर पूजा, निर्मला और भानुमति ने किया। डब्ल्यू.सी.डी.पी.ओ. ने कहा कि जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष की हो चुकी है, उनको अपने नए वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें।