सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं प्रिंटिंग राज्यमंत्री विशंभर वाल्मीकि गोहाना के वाल्मीकि आश्रम पहुँचे
मोदी की नई टीम का हिस्सा बन सकते हैं खट्टर : वाल्मीकि
गोहाना :-26 मार्च: सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं प्रिंटिंग राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने मंगलवार को कहा कि पूर्व सी. एम. मनोहर लाल खट्टर पी. एम. नरेंद्र मोदी की अगली टीम के हिस्सा बन सकते हैं। उनका इशारा केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर खट्टर के मंत्री बनने की ओर था। उन्होंने इंकार किया कि नायब सिंह सैनी डमी सी.एम. हैं और सरकार असल में खट्टर चला रहे हैं।
विशंभर वाल्मीकि कलानौर से अंबाला जाते हुए गोहाना के वाल्मीकि आश्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा को नमन किया। पत्त्रकारों से बातचीत में राज्य मंत्री ने शीर्ष नेतृत्व के साथ सी. एम. सैनी और पूर्व सी. एम. खट्टर का आभार व्यक्त किया कि उन्हें सरकार में शामिल कर वाल्मीकि समाज को सरकार में हिस्सेदारी दी है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं
प्रिंटिंग राज्य मंत्री ने कहा कि किस को बदलना है, किस को रखना है, यह फैसला करना संगठन का काम है।
उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया कि वह नायब सिंह सैनी को डमी सी. एम. प्रचारित कर रहा है। विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि वह दूसरी बार बवानीखेड़ा से विधायक बने हैं, जब वह पहली बार विधायक बने, तब की सरकार में सैनी लेबर मंत्री थे और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के राज में बिना भेदभाव सब 90 हलकों में समान विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने स्मरण करवाया कि खट्टर ने दूसरी बार सी. एम. बनने पर 2019 में प्रत्येक विधायक को पांच करोड़ रुपए का कोटा दिया। इस के चलते विपक्ष के एम.एल.ए. भी अपने-अपने हलकों में विकास करवा सके। राज्य मंत्री ने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते सरकार के पास बहुत कम समय बचा है। लेकिन साथ में जोड़ा कि यह तो जनता बताएगी कि कितने काम हुए, कितने बाकी बचे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी काम बाकी हैं, उन सब को पूरा करवाया जाएगा।


