रभड़ा के डेरा बाबा मजलिस नाथ पर आयोजित फाल्गुन मेले में राजस्थान से पहुंचे बाबा बालक नाथ
गोहाना :-19 मार्च : गांव रभड़ा के ऐतिहासिक डेरा बाबा मजलिस नाथ में दो दिन से चल रहा फाल्गुन माह का वार्षिक मेला मंगलवार को सम्पन्न हो गया। डेरे की रीत के मुताबिक मेले के दूसरे दिन देशभर से शिव गोरक्षनाथ परम्परा के संत पहुंचे। राजस्थान से विशेष रूप से भाजपा के पूर्व सांसद और वर्तमान में विधायक बाबा बालक नाथ भी पहुंचे।
डेरा बाबा मजलिस नाथ पांच शताब्दी से अधिक काल पुराना है। इस डेरे पर प्रति वर्ष फाल्गुन माह में दो दिन का मेला आयोजित होता है। पहला दिन सामान्य श्रद्धालुओं के लिए तो दूसरा दिन शिव गोरक्षनाथ परम्परा के संतों के आगमन के लिए होता है।
मंगलवार को देश के विभिन्न प्रदेशों से इस परम्परा के जो संत पहुंचे, उनमें मुख्य बाबा सुमेर नाथ, बाबा चरण नाथ, बाबा सोमनाथ, बाबा राज नाथ, बाबा सुरेंद्र नाथ, बाबा कृष्ण नाथ, बाबा समुद्र नाथ आदि रहे। इन सब का
डेरे में पहुंचने पर इस डेरे के महंत बाबा चमन नाथ ने स्वागत किया। संतों ने डेरे में माथा टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया ।
भाजपा के प्रदेश सचिव पं. उमेश शर्मा, सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, बरोदा हलके के पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, सर छोटूराम विचार समिति के अध्यक्ष प्रदीप चहल के साथ बलजीत मलिक, अमित जौली, दिलबाग मलिक, रमेश लाठ आदि प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मेले में पधारे।


