Breaking NewsGohanaPoliticsReligionलोकसभा चुनाव
बुटाना गांव के डेरों पर पहुंचे बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल, संतों से लिया आशीर्वाद
गोहाना :-18 मार्च : फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की नवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को बुटाना गांव स्थित डेरा बाबा बुध नाथ और डेरा बाबा खूबी नाथ में खुले भंडारे आयोजित किए गए। दोनों डेरों पर बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल पहुंचे तथा संतों से आशीर्वाद ग्रहण किया।
बुटाना गांव विधायक इंदुराज नरवाल के निर्वाचन क्षेत्र बरोदा हलके में स्थित है। नरवाल ने उक्त डेरों में पहुंच कर जहां अपने इलाके की खुशी और समृद्धि की मंगल कामना की, वहीं ब्रह्मचारी राम स्वरूप और बाबा इतवार नाथ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ काला कुंडू, सुनील कुंडू, जसबीर कुंडू, मनोज सांगवान, डॉ. आनंद कुमार, दिनेश सांगवान, श्रीभगवान सांगवान, राम कर्ण फौजी आदि भी मौजूद रहे।
बाद में इंदुराज नरवाल ने सिकंदरपुर माजरा, आंवली, जसराणा आदि गांवों का दौरा भी किया ।