आचार संहिता का होगा सख्ती से पालन : विवेक आर्य
गोहाना :-18 मार्च : बरोदा हलके के आर.ओ. और गोहाना के एस.डी.एम. विवेक आर्य ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का पूरी सख्ती से
पालन होगा। वह लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विवेक आर्य ने कहा कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ आचार संहिता लागू हो गई है जो 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगते ही सरकारी और राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री के साथ उनके बैनर हटाने प्रारंभ कर दिए गए। जहां बाकी हैं, वहां जल्दी हट जाएंगे।
एस.डी.एम. और आर.ओ. ने कहा कि प्रशासनिक टीमें आचार संहिता के नियमों की अवज्ञा न होने देने के लिए तत्पर हैं उन्होंने राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से अनुरोध किया कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जो आचार संहिता के खिलाफ हो ।
विवेक आर्य ने कहा कि अगर किसी नागरिक को कुछ गलत दिखाई दे, वह इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 या चुनाव आयोग की ऐप पर कर सकता है। प्रत्येक शिकायत का यथाशीघ्र समाधान होगा।
उन्होंने कहा कि इलेक्शन एक उत्सव है, इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए।