अभय चौटाला ने निभाया वायदा, बरोदा गांव के खेल मैदान के रेसिंग ट्रैक पर मिट्टी डलवाने के लिए भेजे एक लाख
गोहाना :-17 मार्च: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने बरोदा हलके के बरोदा गांव से किया अपना वायदा निभा दिया। उन्होंने अपनी टीम के हाथ इस गांव में खेल मैदान के रेसिंग ट्रैक पर मिट्टी डलवाने के लिए एक लाख रुपए निजी तौर से भिजवा दिए।
इनेलो के प्रदेश सचिव के साथ बरोदा हलके के प्रभारी जोगेंद्र सिंह मलिक और सोनीपत इनेलो के जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक के अनुसार अभय सिंह चौटाला से बरोदा गांव के ग्रामीणों ने आग्रह किया था कि वह खेल मैदान के रेसिंग ट्रैक पर मिट्टी डलवाने के लिए गांव की मदद करें। इस पर अभय सिंह चौटाला ने वायदा किया था कि वह अपने पास से जल्दी ही एक लाख रुपए भिजवा देंगे। उसी वायदे को पूरा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने बरोदा गांव में एक लाख रुपए भिजवा दिया।
बरोदा मोर के सरपंच वजीर भाटिया को अभय सिंह चौटाला की ओर से एक लाख रुपए की रकम जोगेंद्र मलिक और कृष्ण मलिक के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सुपुर्द की। इस टीम में इनेलो के बरोदा हलके के अध्यक्ष सुरेंद्र लठवाल और युवा इकाई के हलका अध्यक्ष नवीन मोर भी थे। उनके साथ राम किशन मलिक, आशीष मोर, रोहित शर्मा, अमित मोर, कर्मबीर मोर आदि भी उपस्थित रहे।