Breaking News

केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस हाईवे का किया निरीक्षण

        गुरूग्राम, 18 मई। हरियाणा के गुरूग्राम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जल्द ही कनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है। दिल्ली-गुरूग्राम के बीच पुराने एनएच के साथ ही अब द्वारका एक्सप्रेस-वे का नया विकल्प मिलेगा। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को गुरूग्राम में खेडक़ी दौला टोल के समीप एक्सप्रेस वे के ट्रंपेट इंटरचेंज से नई दिल्ली के द्वारका तक निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया।                              

परियोजना प्रगति को लेकर चर्चा

c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उनके साथ केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह तथा दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने खेडक़ी दौला के समीप एक्सप्रेस वे पर बने इंटरचेंज का अवलोकन किया। इसके उपरांत वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी में पहुंचे। जहां पर स्थानीय निवासियों ने हरियाणा की पारंपरिक पगड़ी बांध कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस एक्सप्रेस वे के आरंभ होने से गुरूग्राम और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही इस परियोजना में सडक़ परिवहन की चार श्रेणी जोकि टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर होंगे। हरियाणा वाले हिस्से में इस सडक़ की लंबाई 18.9 किलोमीटर तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button