गोहाना में शराब तस्कर गिरफ्तार ; होंडा सिटी में भर कर ले जा रहा था शराब
गोहाना :-24 फरवरी : सदर थाना गोहाना की पुलिस ने होंडा सिटी में अवैध शराब भरकर ले जा रहा हिसार के गांव खेड़ी जालव के सोनू को गिरफ्तार किया। कार से विभिन्न मार्कों की अंग्रेजी शराब की 142 बोतलें और बीयर की 36 बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ कार को जब्त कर लिया।
हवलदार आनंद सिंह पुलिस टीम के साथ गोहाना-सोनीपत मार्ग स्थित लाठ-जौली के पास गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि एक युवक होंडा सिटी कार में अवैध शराब भरकर बेचने के लिए गांव बीधल की तरफ से आने वाला है। पुलिस ने बीधल गांव पहुंचकर एक होटल के. निकट नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद होंडा सिटी आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया।
पूछताछ में कार चालक की पहचान हिसार जिले के गांव खेड़ी जालव के सोनू के रूप में हुई। कार के अंदर विभिन्न मार्कों की अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटियां रखी थी। पुलिस ने अवैध शराब की 142 बोतलें बरामद की। शराब बोतलों, अध्धों व पव्वों में थे। बीयर की 36 बोतलें बरामद की गई।
कोई परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार करने के साथ कार और अवैध शराब को जब्त कर लिया ।