मुंडलाना गांव में आपसी कहासुनी की रंजिश में हलवाई पर साथियों के साथ किया हमला
गोहाना :-22 फरवरी : गोहाना सदर थाने के मुंडलाना गांव में एक हलवाई पर हमला कर दिया गया। यह हमला एक ग्राहक ने हलवाई से हुई कहासुनी की रंजिश में अपने साथियों के साथ मिल कर किया। पीड़ित हलवाई के बयान पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत अन्य पर केस दर्ज कर लिया।
आनंद पुत्र सतबीर गांव मुंडलाना निवासी है। इसी गांव में बुसाना रोड पर उसकी हलवाई की दुकान है। पुलिस को दिए बयान में आनंद ने कहा कि लूला पुत्र रविदत्त उसकी दुकान पर बुधवार की रात को 8:15 बजे सामान लेने आया। तब उसकी लूला से कहासुनी हो गई। उस समय तो लूला चुपचाप चला गया।
आनंद का आरोप है कि थोड़ी देर बाद लूला अपने साथी प्रवीण उर्फ फोरड़ा पुत्र रमेश, तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ आया। आरोपियों ने उसे डंडों से पीटा |
बाद में बुसाना गांव का उसका परिचित मोनू दुकान पर आया । वह उसे इलाज के लिए गांव खानपुर कलां के बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गया |
पुलिस ने पीड़ित आनंद के बयान पर दोनों नामजद आरोपियों और उनके अनजान साथियों पर केस दर्ज कर लिया।