नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोहाना के जतिन ने जीते तीन स्वर्ण पदक
गोहाना :-15 फरवरी पावर लिफ्टिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में जतिन पुत्र महेश ने तीन-तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वह शहर में गौतम नगर में स्थित एम. आर. एम. स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। जतिन को शुक्रवार को स्कूल में लौटने पर समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
पावर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में पावर लिफ्टिंग की नेशनल चैम्पियनशिप करवाई गई। इस चैम्पियनशिप में तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। ये प्रतियोगिताएं डेड लिफ्ट, बेंच प्रेस और स्क्वॉट की थीं। एम.आर.एम. स्कूल के जतिन ने जहां बेंच प्रेस के 80 किलोग्राम के भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं डेट लिफ्ट में 150 किलोग्राम के भार वर्ग और स्क्वॉट के 130
किलोग्राम के भार वर्ग में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
स्कूल के एम. डी. राजबीर शर्मा और प्रिंसिपल अनिता शर्मा नै जतिन को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।