खेतों में सिंचाई करने गए किसान की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में सीआईए की टीम ने 11वां आरोपी पकड़ा
गोहाना :-रोहतक-पानीपत हाईवे के नजदीक खेतों में सिंचाई करने गए किसान की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में सीआईए की टीम ने 11वां आरोपी पकड़ा है। आरोपी गुलफाम उर्फ अरमान मूलरूप से यूपी के बड़ौत व हाल में कावेरी सिटी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी गुलफाम उर्फ अरमान ने ही हत्यारोपियों को हथियार सप्लाई किए थे। रभड़ा गांव निवासी सुभाष ने 14 जनवरी 2023 को शहर थाना में शिकायत दी थी कि उसका भाई आजाद खेतों में सिंचाई करने के लिए गया था।
वहां खेतों के पास ही दो अनजान युवकों ने उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इसके बाद मामले की जांच करते हुए सीआईए की टीम ने मामले में संलिप्त 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब सीआईए की टीम ने हत्यारोपियों को हथियार सप्लाई करने के आरोपी गुलफाम उर्फ अरमान को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।