Breaking News

गुरुग्राम वासियों को बड़ी सौगात- राव इंदरजीत सिंह

गुरूग्राम वासियों को बड़ी सौगात-राव इंद्रजीत          

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम आगमन पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। निरीक्षण  के उपरांत उन्होंने क्षेत्रवासियों को द्वारका एक्सप्रेस-वे के लिए बधाई दी। गुरूग्राम के निवासियांे के लिए सरकार की यह एक बड़ी सौगात है। इस एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से न केवल गुरूग्राम बल्कि एनसीआर क्षेत्र में सड़कों के ढांचागत तंत्र को नया विस्तार मिलेगा। जिसका लाभ इस क्षेत्र के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी होगा। साथ ही क्षेत्र मे तरक्की आएगी।                                                                  दोनों सेक्शन में तेजी से हुआ काम                          द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार खणडों में प्रगति पर है। जिनमें दिल्ली क्षेत्र में पहला महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन तक (5.9 किमी), दूसरा बिजवासन आरओबी से गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा सीमा तक (4.2 किमी), हरियाणा क्षेत्र में तीसरा दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई आरओबी तक (10.2 किमी) तथा चौथा बसई आरओबी से खेडक़ी दौला (क्लोवरलीफ इंटरचेंज) तक (8.7 किमी) है। दिल्ली में पहले खण्ड के निर्माण पर 2507 करोड़ रुपए, दूसरे पर 2068 करोड़ रुपए, हरियाणा क्षेत्र में तीसरे पर 2228 करोड़ रुपए तथा चौथे खण्ड के निर्माण पर 1859 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दिल्ली क्षेत्र में पहले खण्ड का 61 प्रतिशत, दूसरे का 82 प्रतिशत, हरियाणा की सीमा में तीसरे का 94 प्रतिशत तथा चौथे खण्ड का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हरियाणा क्षेत्र के दोनों सेक्शन में अगले महीने तक काम पूरा होगा।अपनी तरह का पहला एलिवेटेड 8 एक्सप्रेस वे          लगभग 9000 करोड़ रुपए की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिसमें 9 किलोमीटर लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड भी है जोकि देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड रोड है। हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (एसएच-26) में हरसरू के पास और फरूखनगर (एसएच-15 ए) में बसई के पास मिलेेगा। इसके अलावा यह दिल्ली-रेवाड़ी रेललाईन को गुरूग्राम के सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में भी क्रास करेगा। एक्सप्रेस-वे गुरूग्राम जिला में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी के साथ-साथ सेक्टर – 88, 83, 84, 99, 113 को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ेगा।   निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूदइस अवसर पर दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व रमेश विधूड़ी, एनएचएआई के सदस्य मनोज कुमार, जिला प्रशासन की ओर से सीपीओ वत्सल वशिष्ठ, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्माण के जंभूलकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद शफी सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button